दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना का कहर : जनता कर्फ्यू शुरू, आपात सेवाओं को छोड़ हर जगह स्वैच्छिक बंदी

पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आज स्वैच्छिक जनता कर्फ्यू देशभर में लागू हो गया है. पीएम मोदी की इस पहल को विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ संस्थाओं और यूनियनों ने समर्थन दिया है. जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश के लगभग सभी हिस्सों में आपात सुविधाओं को छोड़ अन्य सभी सेवाएं बंद हैं. आइए, इस पर एक नजर डालते हैं...

By

Published : Mar 22, 2020, 12:11 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 5:10 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली : वैश्विक महामारी 'कोरोना वायरस' का फैलाव रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज स्वैच्छिक जनता कर्फ्यू देशभर में शुरू हो गया है. इस क्रम में सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक लोगों से घर से बाहर न निकलने का आग्रह किया गया है.

जनता कर्फ्यू के कारण लगभग सभी मॉल्‍स, शॉपिंग सेंटर्स, दुकानें बंद हैं. हालांकि, इस दौरान मेडिकल स्टोर्स और जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें खुली हैं. देश के लगभग हर राज्‍य में शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया है.

राजनीतिक दलों, व्यावसायिक संस्थानों, यूनियनों का समर्थन
पीएम की इस पहल का विभिन्‍न राजनीतिक दलों के अलावा व्‍यावसायिक संस्‍थानों और यूनियनों ने समर्थन किया है. देश के अलग-अलग हिस्‍सों में आपात सेवाओं को छोड़कर कमोबेश बंद की स्थिति बनी हुई है. आइए जानते हैं कि जनता कर्फ्यू के दिन क्‍या बंद है और कौन सी सुविधाएं उपलब्‍ध हैं...

वीडियो सौ. @prasarbharati

3700 ट्रेनें रद
भारतीय रेलवे ने जनता कर्फ्यू के मद्देनजर 2400 पैसेंजर और 1300 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद कर दी हैं. मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी सुबह थम गई है. सभी उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी बहुत कम कर दी गई हैं. वहीं लोकल ट्रेनें कम से कम चल रही हैं.

कई महानगरों में मेट्रो रेल सेवाएं स्थगित
जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश के कई शहरों में मेट्रो रेल सेवाएं भी बंद हैं. इनमें दिल्‍ली (आंशिक) , बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्‍नई, मुंबई, नोएडा, लखनऊ शामिल हैं.

विदेशी उड़ानों की लैंडिंग पर भी पाबंदी
इसके अलावा कई एयरलाइन कंपनियों ने उड़ानों में कमी कर दी गई है. इन कंपनियों में GoAir, InDigo, Air Vistara शामिल हैं. आज से ही भारत में सभी विदेशी उड़ानों की लैंडिंग पर भी पाबंदी लगा दी गई है.

कई राज्यों में बस सेवा बंद
जनता कर्फ्यू की वजह से देश की कई राज्य सरकारों ने बस सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है. इनमें उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, ओडिशा, दिल्‍ली जैसे राज्‍य शामिल हैं. वहीं दिल्‍ली ऑटो रिक्‍शा संघ ने भी आज सेवाएं न देने का फैसला किया है.

पेट्रोल पंप को लेकर अलग-अलग राज्‍यों में अलग निर्देश हैं. इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स अपने पंपों को बंद रखने का एलान किया है. उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक में भी पेट्रोल पंप बंद हैं.

प्रधानमंत्री की अपील- शहर छोड़कर न जाएं, बीमारी को फैलने से रोकें

कर्फ्यू के मद्देनजर देश के कई राज्‍यों में रेस्‍टॉरेंट भी बंद कर दिए गए हैं. वहीं, कुछ राज्‍यों में होटल भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Mar 22, 2020, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details