नई दिल्ली : वैश्विक महामारी 'कोरोना वायरस' का फैलाव रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज स्वैच्छिक जनता कर्फ्यू देशभर में शुरू हो गया है. इस क्रम में सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक लोगों से घर से बाहर न निकलने का आग्रह किया गया है.
जनता कर्फ्यू के कारण लगभग सभी मॉल्स, शॉपिंग सेंटर्स, दुकानें बंद हैं. हालांकि, इस दौरान मेडिकल स्टोर्स और जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें खुली हैं. देश के लगभग हर राज्य में शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया है.
राजनीतिक दलों, व्यावसायिक संस्थानों, यूनियनों का समर्थन
पीएम की इस पहल का विभिन्न राजनीतिक दलों के अलावा व्यावसायिक संस्थानों और यूनियनों ने समर्थन किया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में आपात सेवाओं को छोड़कर कमोबेश बंद की स्थिति बनी हुई है. आइए जानते हैं कि जनता कर्फ्यू के दिन क्या बंद है और कौन सी सुविधाएं उपलब्ध हैं...
3700 ट्रेनें रद
भारतीय रेलवे ने जनता कर्फ्यू के मद्देनजर 2400 पैसेंजर और 1300 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद कर दी हैं. मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी सुबह थम गई है. सभी उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी बहुत कम कर दी गई हैं. वहीं लोकल ट्रेनें कम से कम चल रही हैं.
कई महानगरों में मेट्रो रेल सेवाएं स्थगित
जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश के कई शहरों में मेट्रो रेल सेवाएं भी बंद हैं. इनमें दिल्ली (आंशिक) , बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, नोएडा, लखनऊ शामिल हैं.