हैदराबाद: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंश शुरू हो चुकी है. इसी बीच आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में ईवीएम मशीन तोड़े जाने की खबर आई है. मशीन को पवन कल्याण की पार्टी जनसेना के उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता ने तोड़ा, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
अभी आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. आंध्र के तीन करोड़ 93 लाख 45 हजार 717 मतदाता आज 319 उम्मीदवारों के सियासी किस्मत का फैसला करेंगे.
जनसेना कैंडिडेट ने तोड़ी ईवीएम मशीन (सौ. एएनआई ट्विटर) बता दें, आंध्र में पुरुषों से ज्यादा महिला मतदाता हैं. आंध्र प्रदेश में पुरुष मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 94 लाख 62 हजार 339 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 98 लाख 79 हजार 421 है.
इस सीट पर सीएम चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव जीतने वाले सांसद दिवाकर रेड्डी के बेटे पवन कुमार रेड्डी को मैदान में उतारा है. वाईएसआरसीपी ने इस सीट से तलारी रंगैया को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने कंचम राजीव रेड्डी को मैदान में उतारा है. बीजेपी इस सीट से हमसा देवीनेनी पर चुनावी दांव लगा रही है. इस सीट से जगदीश देवारगुडी कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के कैंडिडेट हैं.