दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानें अजमेर शरीफ दरगाह के 'जन्नती दरवाजे' की क्या है मान्यता

महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की अजमेर स्थित दरगाह से हर मजहब के लोगों को आपसी प्रेम का संदेश मिलता है. इस दरगाह पर बड़ी संख्या में हर मजहब के लोग आते हैं और अपने लिए दुआएं मांगते हैं. इस दरगाह में एक खास दरवाजा है, जिसे लोग 'जन्नती दरवाजा' कहते हैं. लोगों की ऐसी मान्यता है कि यहां मांगी गई हर दुआ कबूल होती है. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
धागा बांधते जायरिन

By

Published : Feb 22, 2020, 11:57 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 6:05 AM IST

अजमेर : महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की अजमेर स्थित 'अजमेर शरीफ दरगाह' से हर मजहब के लोगों को आपसी प्रेम का संदेश मिलता है. अजमेर शरीफ दरगाह में एक जन्नती दरवाजा है. इसे लेकर लोगों की मान्यता है कि यहां मांगी गई हर दुआ कबूल होती है. यहां उर्स-ए-मुबारक का बड़े पैमाने पर आयोजन किया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी यहां दस दिवसीय उर्स-ए-मुबारक शुरु होने वाला है.

जन्नती दरवाजे का दीदार करने और यहां मन्नत मांगने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और अपनी मन्नत की अर्जिया लिखकर धागे के साथ दरवाजे के बाहर बांध देते हैं. बता दें, यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है.

लोगों से हुई बातचीत

इस मौके पर ईटीवी भारत ने अजमेर शरीफ दरगाह का जायजा लिया और यहां के लोगों से बातचीत की. इस दौरान कई जायरीनों (श्रद्धालु) ने इस दरगाह पर अपनी श्रद्धा और विश्वास का इजहार किया.

अब्दुल्लाह अली नाम के एक जायरिन ने बताया कि वह वर्षों से यहां आते हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे पास कुछ भी नहीं था, मुझे ख्वाजा के दरबार से ही सब कुछ मिला है. अभी कुछ दिनों पहले मैं अदालती कार्रवाई को लेकर काफी परेशान था, लेकिन ख्वाजा के करम से हमारी परेशानी कम हो गई है.'

वहीं दूसरे जायरिन जिनका नाम सलीम है, उेन्होंने अपना तजूरबा बताते हुए कहा कि हमने पहले भी जन्नती दरवाजे पर अपनी मन्नत लिखकर बांधी है और हम ऐसा आज भी करते हैं.'

सलीम ने कहा, 'आज हमने अपनी नौकरी और देशभर में चल रही परेशानियों को लेकर मन्नत मांगी है.'

गौरतलब है कि अजमेर शरीफ दरगाह भारत की सांझी विरासत का एक अद्भूत नमूना है. ख्वाजा की दरगाह भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हर जाति, धर्म, मजहब, क्षेत्र और सूबे के लोगों को इंसानियत और धार्मिक सद्भावना का पैगाम देती है.

यहां के लोग बताते है कि स्वतंत्रता के बाद पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी ख्वाजा के दरबार में मत्था टेका था और देश की तरक्की के लिए दुआएं मांगी थीं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 6:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details