दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजेपी का जनजागरण अभियान समाप्त, अनुच्छेद 370 पर लोगों को दी जानकारी

अनुच्छेद 370 को लेकर भाजपा द्वारा 2 सितंबर को शुरू किया गया जन जागरण अभियान 30 सितंबर को खत्म हो गया. इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस कार्यक्रम को लोगों का जमकर समर्थन मिला साथ ही लोगों इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में राष्ट्रवादी भाव का भी उदय हुआ.

मीडिया से बात करते धर्मेंद्र प्रधान

By

Published : Oct 1, 2019, 8:01 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:14 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा द्वारा पूरे देश में अनुच्छेद 370 के बारे में जानकारी देने के लिए जन जागरण अभियान आयोजित किया. जिसको देश भर के लोगों का भरपूर समर्थन मिला.

इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुच्छेद धारा 370 जिसके कारण कश्मीर एक विशेष हिस्सा बना हुआ था.इसका दुष्प्रचार, जो पड़ोसी देश की तरफ से फैलाया जा रहा था. इस अभियान का आयोजन 70 साल पहले की ऐतिहासिक भूल को ठीक करने के मकसद से किया गया.

केंद्रीय मंत्री और पार्टी के नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमारा दायित्व है कि समाज में अुनच्छेद 370 को लेकर सही बात जनता के बीच जाए और इसी वजह से इस जन जागरण अभियान का आयोजन किया गया.

मीडिया से बात करते गजेंद्र सिंह शेखावत

उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान जनता का अभूतपूर्व सहयोग मिला . साथ ही इस साहसिक फैसले के लिए जनता ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया और सराहना भी की.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस साहसिक फैसले के लिए पीएम मोदी का जोर शोर से स्वागत किया गया जन जागरण अभियान का आयोजन जहां जहां जिस राज्य में भी किया गया वहां की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भरपूर सराहना की.

उन्होंने कहा कि इस फैसले से लोगों के बीच में राष्ट्रवादी भाव का भी उदय हुआ है.

पढ़ें- कश्मीर में सामान्य हो रहे हैं हालात : जी किशन रेड्डी

मौजूद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 35 में से 34 प्रोग्राम किए गए. इस दौरान वो 350 सभा कर पाए और जन जागरण अभियान के तहत कुल 600 कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मीडिया से बात करते धर्मेंद्र प्रधान

उन्होंने कहा कि 2 सितंबर को अभियान की शुरुआत खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने की थी. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अभियान के तहत अलग अलग राज्यों मुख्यमंत्रियों समेत पार्टी कार्यकरताओं ने करीब पांच लाख से ज्यादा लोगों से मुलाकात की. इस विशेष संपर्क अभियान के तहत 2 सितंबर से शुरू होकर यह कार्यक्रम 30 सितंबर तक चला.

Last Updated : Oct 2, 2019, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details