नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में सुरक्षबलों को बड़ी सफलता मिली है. त्राल में हुई मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों में गजवत-उल-हिंद का सरगना हामिद ललहारी भी शामिल है. आतंकी ललहारी ने जाकिर मूसा के मारे जाने के बाद इस ग्रुप की कमान संभाली थी.
जम्मू कश्मीर डीजीपी दिलबाग सिंह ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर से गजवत-उल-हिंद आतंकी संगठन का सफाया कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि घाटी से जाकिर मूसा गिरोह का भी खात्मा हो गया है. त्राल में हामिद और जैश से जुड़े नवीद और जुनैद भी मारे गए हैं.
जानकारी देते डीजीपी दिलबाग सिंह बता दें, जाकिर मूसा के बनाए आतंकी संगठन गजवत-उल-हिंद की कमान हामिद ललहारी के हाथ में थी. जाकिर मूसा को सुरक्षाबलों ने मई 2019 में एनकाउंटर में मार गिराया था.
डीजीपी सिंह ने बताया कि हामिद ललहारी 2016 में एक्टिव हुआ था. वह काकापोरा में आतंकी हमला, पुलिस अधिकारी फैयाज अहमद की हत्या और कई नागरिकों पर हमले में शामिल था. वह अंवतिपोरा और पुलवामा क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों में संलिप्त था. इसके अलावा एनकाउंटर में मारे गए दो अन्य आतंकी नवीद और जुनैद को भी हामिद ने शामिल कराया था.
उन्होंनेआगे बताया कि आतंकियों ने पुलवामा और शोपियां में बेगुनाहों को मारा. मजदूर, व्यापारियों को आतंकियों ने गोली मारी. इसमें एक व्यापारी की मौत हुई और एक अस्पताल में भर्ती है. आतंकियों के इस करतूत को आम लोगों ने नकारा है.