दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिर्फ छूने से जल उठता है यह 'मैजिक बल्ब', देखें वीडियो - ईटीवी भारत झारखंड

कहते हैं हमारे देश में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस जरूरत है उसे सही दिशा देने की. लेकिन इस कहानी में बल्ब बॉय कहे जाने वाले रामदेव ने बिना किसी सुविधा और मार्गदर्शन के बिजली की समस्या का हल निकाला है. रामदेव ने हाथ से छूने के बाद जल उठने वाले बल्बों का अविष्कार किया हैं. पढ़ें पूरी खबर.

बल्बों का अविष्कार करने वाले रामदेव

By

Published : Jul 28, 2019, 10:34 AM IST

जमशेदपुरः एक ऐसा शख्स जिसके पास ना कोई विशेष तकनीकी ज्ञान हैं और न ही कोई विशेष सुविधा. इसके बावजूद भी इसने अपने सपनों को साकार किया और बल्ब ब्वॉय के नाम से मशहूर हो गया.

'मैजिक बल्ब' का अविष्कार करने वाले रामदेव

पश्चिम सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा से 40 किलोमीटर सुदूर गांव के रामदेव को सभी बल्ब आविष्कारक के रूप में जानते हैं. ग्रामीणों के लिए यह बल्ब किसी वरदान से कम नहीं है. कभी दिये की रोशनी में पढ़ाई करने वाले रामदेव ने देश के कई मल्टीनेशनल कंपनियों को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने पर मजबूर कर दिया है.

रामदेव ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है. प्रतिभावान रामदेव घरों में जाकर इमरजेंसी लाइट बेचते थे. रामदेव ने एक नया आविष्कार करते हुए हाथ के छूने से जलने वाला बल्ब बना डाला.

'मैजिक बल्ब' का अविष्कार करने वाले रामदेव

रिमोट से भी जल उठते हैं सारे बल्ब
एक बल्ब से ही तीन वाट, नौ वाट, और 12 वाट की रोशनी जलती हैं. इतना ही नहीं एक छोटे से कमरे में लगी सभी बल्ब रिमोट से भी जल उठती है.

इस बारे में रामदेव कहते हैं अब तक 50 हजार से ज्यादा बल्ब बनाए हैं. बल्ब ब्वॉय ने इसका नाम मैजिक बल्ब रखा है. लाइट जाने के बाद भी मैजिक बल्ब 3 घंटे तक रोशनी देती है. यह एक बैट्री से संचालित होती है. एक बल्ब की कीमत 60 रूपए है.

ये भी पढ़ें-विज्ञान मेला बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, 120 मॉडल किए प्रस्तुत

रामदेव की पत्नी पॉली ने बताया कि रामदेव काम करते वक्त का हिसाब नहीं रखते. जब तक काम खत्म ना हो जाए तब तक लगे रहते हैं. पूरी लगन से काम करते हैं. काम पूरा करने के बाद ही चैन की सांस लेते हैं. वह बताती हैं कि पहले गांव में बिजली नहीं रहने से पढ़ाई में दिक्कत होती थी, जिसके बाद रामदेव ने कुछ अलग करने का सोचा.

'मैजिक बल्ब' का अविष्कार करने वाले रामदेव

वहीं, रामदेव सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि ग्रामीण सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बल्ब का वितरण किया जाए, जिससे लोगों को भरपूर फायदा पहुंचे. रामदेव चाहते हैं कि सरकार खुद इस बल्ब को कम पैसों में गरीबों को मुहैया करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details