दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में आठ जुलाई से जनता के लिए खुलेंगे पार्क और उद्यान - जम्मू-कश्मीर में पार्क और उद्यान

जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने घोषणा की है कि आठ जुलाई से केंद्रशासित प्रदेश के सभी पार्क और बगीचे जनता के लिए खोल दिए जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

jammu kashmir garden
प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Jul 7, 2020, 11:06 PM IST

श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने घोषणा की है कि आठ जुलाई से केंद्रशासित प्रदेश के सभी पार्क और बगीचे जनता के लिए खोल दिए जाएंगे. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल के सलाहकार बशीर अहमद खान ने मंगलवार को यह घोषणा की.

खान ने जोर देकर कहा कि सभी लोगों को कोविड-19 महामारी से संबंधित मानकों और चिकित्सीय सलाह का कड़ाई से पालन करना होगा.

उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वह चेहरे पर मास्क पहनें, हैंड सेनिटाइजर का उपयोग करें और इन जगहों के अंदर और बाहर सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करें. खान ने एहतियाती उपायों का उल्लंघन करने वालों को दंडित करने का निर्देश भी दिया.

अधिकारियों ने खान को सूचित किया है कि बगीचों और पार्कों के प्रवेश द्वारों पर लोगों की शरीर के तापमान की जांच होगी.

साथ ही पार्क और उद्यानों में आगंतुकों के उपयोग के लिए हैंड सेनिटाइजर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details