दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश की जेलों से जम्मू-कश्मीर के 79 कैदी जमानत पर रिहा - उत्तर प्रदेश की जेलों में जम्मू कश्मीर के कैदी

जम्मू-कश्मीर के 79 कैदियों को जमानत पर उत्तर प्रदेश की जेलों से रिहा किया गया है. कैदियों को पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 और 35A को निरस्त करने के बाद राज्य की विभिन्न जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया था. जानें विस्तार से...

etv bharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Apr 27, 2020, 12:02 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की जेलों से जम्मू-कश्मीर के 79 कैदियों को जमानत पर रविवार रिहा किया गया. उत्तर प्रदेश जेल अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने कहा कि कुल मिलाकर 239 जम्मू-कश्मीर कैदियों को 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 और 35A को निरस्त करने के बाद राज्य की विभिन्न जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया था.

अधिकारियों ने कहा कि शेष 160 अभी भी राज्य भर की विभिन्न जेलों में बंद हैं.

गौरतलब है कि सभी को विशेषाधिकार निरस्त करने और तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केंद्र के फैसले के विरोध में सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया था.

सूत्रों ने कहा कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर से जमानत के आदेश मिले थे, जिसके बाद कैदियों को रिहा करने का कदम उठाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details