श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना के ज्वाइंट ऑपरेशन में घाटी से दो खूंखार आतंकियों का सफाया किया गया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर में संगम इलाके में रात को हुई. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के थे. उनकी पहचान कर ली गई है. मुठभेड़ स्थल से हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस प्रवक्ता द्वारा जारी एक तस्वीर में चार आतंकी दिख रहे हैं. इसमें आज मारे गए एक आतंकी का नाम अकीब यासीन भट्ट है.
पढे़ं : आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, इस्लामिक स्टेट के पांच आतंकवादी गिरफ्तार
आपको बता दें कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच पुलवामा जिले में गोलीबारी शुरु हुई. इसके बाद सेना ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया और आज तड़के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया.
इससे पूर्व पुलवामा में मुठभेड़ में हिजबुल के तीन आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में इससे पूर्व सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकवादियों में संगठन का एक स्वयंभू कमांडर भी शामिल है.