दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : उप राज्यपाल मुर्मू ने की भाजपा नेता की हत्या की निंदा

जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने भाजपा नेता वसीम बारी की हत्या की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस तरह के जघन्य अपराध को माफ नहीं किया जा सकता. गौरतलब है कि बुधवार की रात जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में संदिग्ध आतंकियों ने भाजपा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य वसीम बारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू
उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू

By

Published : Jul 9, 2020, 1:37 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 2:28 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने भाजपा नेता वसीम बारी की हत्या की निंदा की है. भाजपा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य वसीम बारी की बुधवार की रात जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में संदिग्ध आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मुर्मू ने कहा कि इस तरह के जघन्य अपराध को माफ नहीं किया जा सकता.

इस बीच भाजपा नेता के शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. दूसरी तरफ पूरे इलाके में शोक और भय का माहौल है. किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पूरे इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है. विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और व्यावसायिक संगठनों के लोक, पुलिस और जिला प्रशासन के सदस्य शोक संवेदना व्यक्त करने दिवंगत भाजपा नेता के घर पहुंच रहे हैं.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने भाजपा नेता को पिता और भाई सहित मौत के घाट उतारा

बता दें कि आतंकियों ने वसीम बारी के अलावा उनके पिता और भाई को भी गोलियों से भून दिया था. इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर प्राधिकारियों ने नेता की सुरक्षा में कथित लापरवाही के मामले में सात पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया.

Last Updated : Jul 9, 2020, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details