श्रीनगर : उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर राजभवन में योग सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया.
मुर्मू ने डोगरी और कश्मीरी भाषाओं में योग वीडियो भी जारी किए हैं, जो आयुष मंत्रालय द्वारा जारी किए गए सामान्य योग प्रोटोकॉल पर आधारित हैं, जिसे टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा.
आयुष मंत्रालय ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इसकी थीम 'योग @ होम एंड योग विद फैमिली तय की है.'
उपराज्यपाल ने इस अवसर पर केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए योग का अभ्यास करने को कहा.
पढे़ं :गलवान घाटी में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू का अंतिम संस्कार अब से थोड़ी देर बाद
उन्होंने टीवी चैनलों पर प्रसारित किए जा रहे योग वीडियो, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के सामाजिक डिजिटल मीडिया लिंक- आईएसएम निदेशालय और सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ उठाने के लिए जनता से अपील की है.