दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : मस्जिद बनाने में देरी, उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश

जम्मू-कश्मीर में सूफी संत की दरगाह पर मस्जिद बनाने में देरी हो गई है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने देरी के कारणों की जांच का आदेश दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

manoj sinha
मनोज सिन्हा

By

Published : Sep 4, 2020, 12:14 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने चरार-ए-शरीफ में कश्मीरी सूफी संत नूरुद्दीन वली की दरगाह पर मस्जिद के निर्माण में देरी की जांच का आदेश दिया है.

अधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, 'उपराज्यपाल ने प्रसाद योजना के तहत चरार-ए-शरीफ में खानकाह (मस्जिद) के निर्माण और हजरतबल परिसर में विकास कार्यों में अनुचित देरी के कारणों का पता लगाने के लिए एक व्यापक जांच का आदेश दिया है.'

प्रवक्ता ने कहा कि सिन्हा बडगाम जिले के दौरे के वक्त चरार-ए-शरीफ गए और वहां उन्होंने घाटी में स्थाई शांति के लिए प्रार्थना की. अधिकारी ने कहा कि सिन्हा ने वहां स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की और परिसर का एक चक्कर लगाया.

उन्होंने अधिकारियों से श्रद्धालुओं को सर्वोत्तम संभव सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया.

पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर : बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़, सैन्य अधिकारी जख्मी

उपराज्यपाल ने जन कल्याण के लिए 58.51 करोड़ रुपये की 12 विकास परियोजनाओं की घोषणा की और 27.87 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की ऑनलाइन शुरुआत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details