केवड़िया : जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू के सलाहकार फारुक खान ने कश्मीर पंडितों को लेकर बड़ा बयान दिया है. फारूक खान ने यहां शनिवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'हममें से बहुत कम लोग जानते हैं कि कश्मीर एक 100% हिन्दू राज्य था.'
उप राज्यपाल के सलाहकार ने कहा, 'हमारे लिए सबसे पहला और महत्वपूर्ण लक्ष्य यह है कि हमारे सभी कश्मीरी पंडित भाइयों और बहनों को, जिन्हें बंदूक की धमकी के कारण कश्मीर छोड़ना पड़ा, पूरे सम्मान के साथ आएं और बिना खतरे और भय के कश्मीर में आनंद लें.'
इसके साथ खान ने पर्यटकों को सलाह देते हुए कहा कि जो लोग वहां जाते हैं, उन्हें कश्मीर संग्रहालय का दौरा करना चाहिए और देखना चाहिए कि वहां क्या है, प्राचीन कश्मीर के इतिहास की तस्वीर. जो आपको एक स्पष्ट संकेत देती है.