दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लावापोरा में मारे गए तीनों युवक आतंकी थे, जल्द सबूत साझा करेंगे : आईजी - तीनों युवक आतंकी

30 दिसंबर को लावापोरा मुठभेड़ को लेकर कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने कहा है कि मारे गए तीनों युवक आतंकी गतिविधि में शामिल थे. पुलिस 10 दिन में इसके सबूत दे देगी.

पुलिस महानिरीक्षक
पुलिस महानिरीक्षक

By

Published : Jan 18, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 4:04 PM IST

श्रीनगर :कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार का कहना है कि दिसंबर महीने में लावापोरा में मारे गए तीन युवा आतंकी थे, पुलिस इस मामले में अगले 10 दिन में सबूत पेश करेगी. उन्होंने कहा कि हमने करीब 60 फीसदी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं, बाकी कुछ दिनों में कर लेंगे.

विजय कुमार ने कहा कि सबूत पहले आतंकियों के परिजनों को दिखाए जाएंगे कि उनके बच्चे आतंकी गतिविधि में शामिल थे.

लावापोरा मुठभेड़ को लेकर आईजी ने ये कहा

आईजी ने कहा कि 'कोविड-19 महामारी के कारण तीनों के शव परिजनों को नहीं सौंपे जा रहे हैं. हमें डर है कि लोग अंतिम संस्कार के लिए इकट्ठा होंगे जो कि जोखिम है और कोविड -19 प्रोटोकॉल के खिलाफ है.'

पढ़ें-जम्मू कश्मीर के इस गांव में पहली बार पहुंची बिजली

तीनों युवकों के परिवारों ने श्रीनगर में कई बार विरोध प्रदर्शन किया और मांग की है कि उनके बच्चों के शव उन्हें दिए जाएं.

Last Updated : Jan 18, 2021, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details