दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के स्थानीय युवा हाल के दिनों में आतंकवादी समूहों में शामिल नहीं हुए: डीजीपी - JK DGP on situation in valley

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने जम्मू-कश्मीर में हालातों के बारे में मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने जनजीवन सामान्य होने की बात कही. डीजीपी ने अन्य कई बिंदूओं पर मीडिया को जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह

By

Published : Sep 11, 2019, 11:05 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:08 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि हाल के दिनों में राज्य में जहां जनजीवन सामान्य हो रहा है वहां स्थानीय युवाओं के आतंकवादी समूहों में शामिल होने कोई सूचना नहीं है.

डीजीपी ने यह भी कहा कि दक्षिण कश्मीर में फल कारोबारियों को आतंकवादियों की धमकी मिलने की कुछ घटनाएं सामने आई हैं. लेकिन पुलिस स्थिति को लेकर सजग है और 'हमारा काम प्रक्रिया को सुविधाजनक बना यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी उन्हें परेशान न कर पाए.'

मीडिया को संबोधित करते हुए डीजीपी दिलबाग सिंह

सिंह ने पत्रकारों को बताया, 'आतंकवादी समूहों में किसी भी नई स्थानीय भर्ती की कोई खबर नहीं मिली है. कुछ युवाओं को गुमराह (पहले कभी) किया गया था और गुस्से में वे भटक गए थे और हम उनमें से कई को वापस लाने में सफल रहे.'

उन्होंने कहा, 'घुसपैठ की कुछ खबरें हैं और हमने हाल ही में देखा कि गुलमर्ग सेक्टर में सेना ने दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को पकड़ा है.'

डीजीपी ने कहा, 'घुसपैठ की कई खबरें आई हैं. आतंकवादियों ने राजौरी, पुंछ, गुरेज़, करनाह सहित कुछ क्षेत्रों में घुसपैठ की कोशिश की. गुलमर्ग सेक्टर में, हाल ही में दो आतंकवादी पकड़े गए, जिन्हें मीडिया के सामने पेश किया गया था.

अब, हम यह सत्यापित करने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या कोई घुसपैठ हुई है. डीजीपी ने कहा कि 'पाकिस्तानी एजेंसियां आतंकवादियों को कश्मीर में घुसपैठ कराने के लिए बहुत बेताब हैं लेकिन हम उन्हें जवाब देने और उनके प्रयासों को विफल करने के लिए बेहद सक्रिय हैं.'

पढ़ें-मोहर्रम पर लगे प्रतिबंध हटे घाटी में पसरा रहा सन्नाटा

घाटी की मौजूदा स्थिति पर, पुलिस प्रमुख ने कहा, 'जनजीवन सामान्य स्थिति की ओर लौट रहा है और लोग अपना कामकाज कर रहे हैं. स्कूल और कार्यालय खुलने लगे हैं.' हालांकि, सिंह ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा फल कारोबारियों को धमकाने की कुछ घटनाएं सामने आयी हैं. आतंकवादी

उन्हें फल नहीं लेने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन लोग फिर भी अपना काम कर रहे हैं.

डीजीपी ने कहा, 'हमारा काम प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाना है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोई भी लोगों को परेशान न कर पाए, हम लोगों को यह नहीं बताते हैं कि उन्हें क्या करना है या क्या नहीं करना है.'

डीजीपी ने कहा कि बुधवार को भी दक्षिण कश्मीर के एक जिले से घाटी के बाहर के बाजारों में 230 से अधिक ट्रक फल भेजे गए.

घाटी में पथराव की घटनाओं पर डीजीपी ने कहा कि ज्यादातर जगहों पर बहुत मामूली घटनाएं हुई हैं.

घाटी में लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने संबंधी सवाल पर डीजीपी ने कहा, मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि राज्य में हमारे लोग बहुत सहयोग कर रहे हैं और जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था बहुत अच्छी रही है.

हम प्रतिबंधों में अधिक छूट देने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि लोगों का रुख बहुत सहयोगी रहा है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details