दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद तेज गति से हो रहा विकास : रवींद्र रैना

गुजरात के टेक सिटी नर्मदा में 'इंडिया आइडियाज कॉन्क्लेव 2020' में भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस को पाकिस्तानी पार्टी बताया. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां काफी तेज गति से विकास हो रहा है. जानें और क्या कुछ बोले रवींद्र रैना...

ravindra raina of article 370
भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कांग्रेस को बताया पाकिस्तानी पार्टी

By

Published : Feb 29, 2020, 10:36 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 12:22 AM IST

अहमदाबाद : गुजरात में 'इंडिया आइडियाज कॉन्क्लेव 2020' में जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मोदी सरकार के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि जब से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया है, तब से वहां जबरदस्त विकास हो रहा है.

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए उसे पाकिस्तान की पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि जब से कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा है, तब से वहां शांति का माहौल है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन कश्मीरी पंडितों को 1990 में बंदूक के दम पर भगाया गया था, उन्हें वापस कश्मीर बुलाने का काम शुरू किया जाएगा.

रवींद्र रैना का बयान

रैना ने आगे कहा कि कश्मीरी पंडितों की जमीन अब भी कश्मीर में ही है.

गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात के टेक सिटी नर्मदा में 'इंडिया आइडियाज कॉन्क्लेव 2020' को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वाम दलों पर निशाना साधा था. इस दौरान उन्होंने कहा, 'कुछ लोग कहते हैं कि वह कोई दस्तावेज नहीं दिखाएंगे. यह ठीक है, लेकिन वही लोग रामलला अयोध्या में पैदा होने के सबूत मांगते हैं. वह इस तथ्य के बावजूद कि दुनिया हजारों सालों से यह मानती रही है रामलला का जन्म अयोध्या में हुआ. यह दोहराव, पाखंड और बौद्धिक बेईमानी है.'

कानून मंत्री ने कहा, 'मैं अपने उदारवादी वामपंथी मित्रों से कहना चाहूंगा 'हमें हराओ और अपनी सरकार बनाओ. आप हमें धर्मनिरपेक्षता, समावेश और मानव अधिकारों की शिक्षा नहीं देते हैं. क्या आपने कभी आतंकवाद और चरमपंथी हिंसा के पीड़ितों के मानवाधिकारों के बारे में बात की है? कभी नहीं.'

Last Updated : Mar 3, 2020, 12:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details