श्रीनगर : देश के कई हिस्सों में बर्ड फ्लू के डर के बीच, जम्मू-कश्मीर प्रशासन मंगलवार को अलर्ट पर आ गया. हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में एवियन इन्फ्लूएंजा के मामले सामने आने के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने प्रवासी पक्षियों के नमूने एकत्र करना शुरू कर दिया है.
केंद्रशासित प्रदेश में पशुपालन और वन्यजीव विभागों की संयुक्त टीमों ने यह पता लगाने के लिए कि पक्षी एवियन इन्फ्लूएंजा से संक्रमित तो नहीं हैं, जम्मू के बाहरी इलाके में घराना वेटलैंड का दौरा किया. इस दौरान टीम ने 25 पक्षियों का ड्रोपिंग टेस्ट किया.
ईटीवी भारत से बात करते हुए जम्मू के पशुपालन विभाग की निदेशक विवेक शर्मा ने कहा कि प्रशासन एहतियाती कदम उठा रहा है, क्योंकि कुछ राज्यों में बर्ड फ्लू के H5N8 के कुछ मामले सामने आए हैं.
उन्होंने कहा कि सर्दियों के दौरान केंद्रशासित प्रदेश के घराना वेटलैंड में आने वाली प्रवासी पक्षियों की भी स्वास्थ्य की जांच कर नमूने एकत्र किए जा रहे हैं, ताकि वे स्वस्थ और सुरक्षित रहें.