श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर प्रशासन को उम्मीद है कि इस साल यात्रा में लगभग छह लाख लोग शामिल होंगे. प्रशासन के निर्देश के अनुसार पैदल पथ पर बालटाल से सीमेंट की टाइलें लगाई जाएंगी.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में हुई श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति की दसवीं बैठक में यह निर्देश जारी किए गए.
वार्षिक तीर्थयात्रा, अनंतनाग जिले में 36 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग पर और गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे छोटे रास्ते पर जून-जुलाई में शुरू होती है और अगस्त में रक्षा बंधन तक चलती है.