श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पंपोर बाईपास पर सीआरपीएफ के रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) पर गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद और तीन घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. हमला जिस स्थान पर हुआ यह श्रीनगर के नौगाम इलाके के अंतर्गत आता है.
सोमवार को हुए इस हमले के संबंध में कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने कहा कि हमला लश्कर ए तय्यबा के दो आतंकवादियों द्वारा किया गया था जिनकी पहचान कर ली गई है.
आईजी विजय कुमार ने कहा, 'लश्कर ए तय्यबा के दो आतंकवादी मोटरबाइक पर आए और उन्होंने एके 47 से सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी पर अचानक गोलीबारी करना शुरू कर दिया. सुरक्षा बलों ने इसका जवाब दिया और दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई. हमलावर भागने में कामयाब रहे लेकिन हमने उनकी पहचान कर ली है और जल्दी ही उन्हें मार गिराया जाएगा.'
उन्होंने कहा कि एक आतंकवादी का नाम सैफुल्ला है जो पाकिस्तानी है और दूसरा स्थानीय है. कुमार ने कहा, 'चदूरा में सीआरपीएफ पर हुए हमले में सैफुल्ला शामिल था. इस हमले में एक एएसआई शहीद हो गए थे. सैफुल्ला नौगाम में हुई गोलीबारी में भी शामिल था. यह उसके द्वारा किया गया तीसरा हमला था और हम जल्दी ही उसे मार गिराएंगे.'
विजय कुमार ने कहा कि राजमार्ग पर आतंकवादियों के लिए सुरक्षा बलों पर हमला करना आसान होता है.
उपराज्यपाल की प्रतिक्रिया
इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आतंकी हमले में मारे गये सीआरपीएफ जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. उन्होंने आतंकी हमले की निंदा करते हुए अपने संदेश में कहा कि सरकार ऐसे लोगों की सोच को नाकाम करने के लिए प्रतिबद्ध है जो इस तरह के आतंकी हमले के माध्यम से जम्मू कश्मीर के विकास को पटरी से उतारना चाहते हैं और शांति में खलल डालना चाहते हैं.