श्रीनगर : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग का कहना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 2021-22 के लिए पेश किए गए बजट में देश के हर वर्ग विशेषकर गरीबों व मध्य वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहला मौका था, जब लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देकर स्वास्थ्य के लिए आवंटन में 137 प्रतिशत की वृद्धि की गई. जो न केवल स्वागत योग्य है बल्कि सराहनीय भी है.
कल्याणकारी योजनाओं पर हो रहा खर्च : तरुण चुग उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास, स्वास्थ्य और अन्य महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं के लिए 30,757 करोड़ रुपये का आवंटन यहां की विभिन्न विकास परियोजनाओं को पूरा कर सकता है. तरुण चुग ने कहा कि देश के एक सामान्य नागरिक से लेकर अमीर व्यक्ति तक को चिकित्सा योजना के दायरे में लाया गया है.
यह भी पढ़ें-नारी शक्ति का बढ़ा सम्मान, स्पेशल कोबरा फोर्स में मिला स्थान
सरकार की उपलब्धियों बताते हुए भाजपा महासचिव तरुण चुग ने बताया कि केंद्र सरकार ने गरीबों को मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए एक मिलियन से अधिक गोल्डन हेल्थ कार्ड जारी किए हैं.