श्रीनगर : पाकिस्तान ने रविवार को सीजफायर का उल्लंघन करते हुए तंगधार सेक्टर पर गोलीबारी की. इस हमले में एक घर तबाह हो गया.
इससे पहले तंगधार सेक्टर में आतंकी गतिविधियों की सूचना के बाद भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए नीलम घाटी में आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया था.
पाकिस्तानी हमले में ध्वस्त हुआ मकान इस हमले में पाकिस्तान के करीब 10 सैनिक मारे गए थे. हालांकि, पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने इस बात से इनकार किया कि भारतीय सेना ने पीओके में चार आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया था.
पढ़ें - भारत ने तबाह किए तीन आतंकी कैंप, PAK के 6-10 सैनिक मारे गए : सेना प्रमुख
मो. फैसल ने कहा कि भारत के इस 'झूठ' को बेनकाब करने के लिए पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देशों के राजनयिकों के वहां के दौरे की व्यवस्था कर सकता है.
वहीं, शनिवार को भी पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पास जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ में मदद के लिए गोलीबारी की थी. इस घटना में भारत के दो सैनिक शहीद हो गए थे. गोलीबारी में एक आम नागरिक की भी मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हुए थे
भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी सेना ने कल शाम तंगधार सेक्टर के भारतीय क्षेत्र में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन शुरू कर दिया.
इसमें कहा गया है कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में आतंकवादियों के शिविरों और इन शिविरों को सुरक्षा प्रदान करने वाली अनेक पाकिस्तानी चौकियों तथा कुछ शस्त्र स्थलों को निशाना बनाया गया.
बयान के अनुसार अगर पाकिस्तानी सेना सीमा पार से आतंकी गतिविधियों को मदद देना जारी रखती है तो भारतीय सेना को अपने हिसाब के समय और जगह पर जवाब देने का अधिकार है.
.