जम्मू : संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ में देश के तमाम इलाकों में प्रदर्शन हो रहा है, धीरे-धीरे यह हिंसक होता जा रहा है. इसी बीच जम्मू में हिन्दू एवं मुस्लिम समुदायों ने संयुक्त प्रदर्शन किया और देश में शांति और साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने की अपील की.
शिव सेना डोगरा फ्रंट के बैनर तले यह प्रदर्शन यहां शहर के मध्य स्थित रानी पार्क में हुआ.