दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जामिया के छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, कई छात्र और पुलिसकर्मी घायल - दिल्ली

दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आज संसद तक मार्च निकालने वाले थे, लेकिन पुलिस ने विद्यार्थियों को पहले ही बैरिकेडिंग कर के रोक लिया. जिसके पुलिस और छात्रों की झड़प में कई घायल हो गए.

ETVB BHARAT
जामिया में नागरिकत विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Dec 13, 2019, 7:51 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 8:27 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी के खिलाफ आज जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने संसद भवन तक मार्च निकलाने वाले थे. हालांकि छात्रों को पुलिस के द्वारा रास्ते में रोक लिया गया.

पुलिस द्वारा छात्रों को रोके जाने के बाद छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान पुलीस और छात्रों के बीच झड़प हो गई .

पुलिस द्वारा छात्रों को रोके जा रहे प्रदर्शनकारी छात्र

यह झड़प हिंसा में तब्दील हो गई और पुलिस पर पत्थरबाजी भी की गई. जिसके बाद भीड़ को काबू करने के लिये पुलिस ने भी बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.

प्रदर्शनकारी छात्रों को रोकने के लिए तैनात पुलिस
बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला था.

पढ़ें : जगह-जगह सड़कों पर उतरे लोग कर रहे आगजनी, राजमार्ग बाधित-रेलवे स्टेशन फूंका

पहले तो पुलिस और छात्रों के बीच धक्का-मुक्की हुई फिर पुलिस द्वारा कई छात्रों को हिरासत में लिया गया.

आपको बता दें कि नागरिक संशोधन बिल विधायक को संसद से पास होने के बाद राष्ट्रपति की मंजूरी मिल चुकी है. उसके बाद से इसका विरोध कई जगहों पर हो रहा है.

प्रदर्शनकारी छात्रों को रोकने के लिए तैनात पुलिस

इसी कड़ी में आज दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने इस बिल के विरोध में संसद मार्च करने के लिए निकलने वाले थे.

Last Updated : Dec 13, 2019, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details