दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : जामिया के छात्रों ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन रोका

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए पूरे देश में दहशत का वातावरण बन गया है. सभी से एहतियात बरतने और जागरुकता फैलाने की अपील की जा रही है. वहीं नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों पर भी अब इसका असर दिखने लगा है. जामिया समन्वय समिति ने सीएए के खिलाफ जामिया गेट पर चल रहे धरने को अस्थायी रूप से स्थगित करने की घोषणा की है.

etvbharat
जेएमआई का प्रवेश द्वार का चित्र

By

Published : Mar 21, 2020, 11:43 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने शनिवार को संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ अपने धरने को स्थगित कर दिया है.

जामिया के वर्तमान छात्रों और पूर्व छात्रों के समूह जामिया समन्वय समिति ने इसकी घोषणा की. 15 दिसंबर को परिसर में पुलिस की बर्बरता के बाद इस समूह का गठन किया गया था.

शाहीन बाग प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट में 23 मार्च को सुनवाई

जामिया समन्वय समिति ने कहा कि हम जामिया मिल्लिया इस्लामिया(जेएमआई) के प्रवेश द्वार संख्या सात पर 24 घंटे चल रहे अपने धरने को अस्थायी रूप से स्थगित कर रहे हैं. सभी प्रदर्शनकारियों से अपील करते हैं कि वे इस स्थिति को पूरी गंभीरता से लें साथ ही वे खुद को और दूसरों को इस घातक संक्रमण से बचाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details