नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर माहौल गरमाता ही जा रहा है. पुलिस प्रदर्शनकारियों को शांत करने में जुटी हुई है. वहीं छात्र-छात्राएं जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
जामिया विरोध-प्रदर्शन : 24 घंटे बाद भी माहौल तनावपूर्ण, जानें प्रतिक्रिया में किसने क्या कहा
जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र यूनिवर्सिटी में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. यूनिवर्सिटी के छात्र कपड़े उतार कर गेट नंबर 7 के बाहर प्रोटेस्ट कर रहे हैं. छात्रों ने न्याय की मांग की है.
20:58 December 16
प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को शांत कराने में जुटी पुलिस, जमकर हो रही नारेबाजी
20:58 December 16
पुलिस द्वारा मारपीट के बाद छात्र-छात्राओं की प्रतिक्रिया, कहा - जा रहे जंतर मंतर
पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं से मारपीट के बाद आसपास का माहौल और भी गर्म नजर आ रहा है. मामले को लेकर छात्रों में रोष देखने को मिल रहा है. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने एबीवीपी छात्रों को लेकर गुस्सा जताया. उनका कहना है कि पुलिस भी ABVP छात्रों का ही साथ दे रही है.
इस दौरान एक छात्रा ने कहा कि पुलिस ने लाइब्रेरी में घुसकर उन छात्रों पर भी वार किया, जो शांति से बैठे थे, यह बिल्कुल गलत है.
20:05 December 16
छात्रों का विरोध प्रदर्शन
आज सुबह से ही नागरिकता संशोधन बिल को लेकर प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन के दौरान छात्रों के एक गुट की अपनी परीक्षा को छोड़ने की जिद थी. वहीं दूसरे गुट का मानना था कि परीक्षा दी जानी चाहिए. मामले को लेकर छात्रों के बीच हो रही झड़प ने हिंसा का रूप ले लिया. आखिरकार पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
19:43 December 16
जामिया विश्वविद्यालय की छात्राओं की प्रतिक्रिया
जामिया विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने ईटीवी भारत से कहा कि नागरिकता संशोधन कानून हमारे मूल अधिकारों का हनन है और सरकार को इस कानून को वापस लेना होगा.
19:26 December 16
जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों की प्रतिक्रिया
इस घटना में घायल हुए विश्वविद्यालय के दूसरे छात्र ने कहा कि रविवार को दिल्ली पुलिस कैंपस के अंदर आई और लाइब्रेरी में जो छात्र यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, उन्हें भी मारा गया जबकि उनका इस प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं था.
19:23 December 16
दिल्ली में हिंसक विरोध प्रदर्शन
दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन कानून, 2019 के विरोध में चौथे दिन प्रदर्शन हुआ. इस पर ईटीवी भारत से बातचीत में छात्रों ने दिल्ली पुलिस के साथ हुई झड़प को साझा करते हुए कहा कि जब कल वह शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, तब दिल्ली पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई.
रविवार को दिल्ली पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प में घायल हुए जामिया के छात्र मुज्तफीद मुमताज ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन किसी धर्म को बचाने की लड़ाई नहीं है बल्कि संविधान को बचाने की लड़ाई है. उन्होंने कहा यदि हम आज सरकार द्वारा लाए गए इस कानून के खिलाफ नहीं बोलेंगे तो कल हम इसके खिलाफ बोलने के लिए ही नहीं बचेंगे.
19:16 December 16
जामिया यूनिवर्सिटी ने की मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग
दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के कड़े विरोध के बाद यूनिवर्सिटी की वीसी नजमा अख्तर मीडिया से बातचीत कर रही हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि मीडिया में इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि जामिया यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों की मौत हो गई है, ऐसा कुछ नहीं है.
उन्होंने कहा कि हम इस पूरी घटना की कड़ी निंदा करते हैं और इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं.
18:20 December 16
योगेंद्र यादव की प्रतिक्रिया
योगेंद्र यादव ने रविवार को दिल्ली पुलिस द्वारा जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर हुई मारपीट की निंदा की और कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से बिल्कुल वही हाल हो रहा है, जिस तरीके से नोटबंदी के कारण हमारी अर्थव्यवस्था का हुआ था.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लाए गए इस बिल के खिलाफ देशभर में आवाज उठ रही है और मुझे उन सभी छात्रों पर गर्व है, जो इस बिल का विरोध कर रहे हैं. लेकिन इसके साथ ही हमें यह भी ख्याल रखना है कि प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरीके की कोई हिंसा ना हो.
योगेंद्र यादव ने कहा कि हमें संविधान को हाथ में लेकर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करना है. हमें और इस दौरान सभी छात्रों को यह ध्यान रखना होगा कि कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे स्थिति और बिगड़े.
18:15 December 16
Reaction on Jamia Live :
नई दिल्ली:जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र लगातार एनआरसी और सीएए के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं. रविवार को दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की थी. जिस पर छात्र न्याय की मांग कर प्रोटेस्ट कर रहे है.
कपड़े उतारकर छात्रों का प्रदर्शन
आज जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने यूनिवर्सिटी में दिल्ली पुलिस की गई कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया है. छात्रों ने यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर टी-शर्ट उतारकर प्रोटेस्ट करना शुरू कर दिया. जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र लगातार गेट नंबर 7 के बाहर प्रोटेस्ट कर रहे हैं.
छात्रों ने पुलिस पर बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप लगाया है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और छात्रों को न्याय देने की मांग की है.