नई दिल्ली : जामिया मिलिया स्लामिया के एलुमनाई एसोसिएशन ने स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा नेता कपिल मिश्रा और परवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है.
एलुमनाई एसोसिएशन ने पुलिस से उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का भी आग्रह किया है, जिसने मार्च निकालने वाले जामिया छात्रों पर खुलेआम गोली चलाई.
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा कि जामिया क्षेत्र की घटना, जहां एक व्यक्ति ने प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों पर गोली चला दी थी, कुछ ही सेकेंड में हुई. मार्च के लिए पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई थी, हालांकि मार्च के लिए कोई अनुमति नहीं थी.