देहरादून : देशभर में मरकज से आए जमातियों की लापरवाही ने कोरोना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ा दिया है. पूरे देश में इनकी लापरवाही से तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. इतना ही नहीं इन जमातियों की वजह से उत्तराखंड से भी परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है. देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज से ऐसे ही कोरोना संदिग्धों की बदसलूकी का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस की सख्ती के बाद अब यह लोगों अपनी हरकतों से बाज आते दिख रहे हैं.
25 रोटियों और बड़े गिलास में चाय की फरमाइश
गौरतलब है कि तब्लीगी जमात में हिस्सा लेने वाले जमातियों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इन जमातियों ने अस्पताल प्रबंधन की नाक में दम कर रखा है. यह लोग अस्पताल में 20 से 25 रोटियों की मांग रहे हैं. साथ ही बड़े-बड़े गिलासों में चाय मांग रहे हैं. इन जमातियों की वजह से ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के केस सात से 22 तक पहुंच चुके हैं. यह जमाती प्रशासन को अपनी सही जानकारी नहीं दे रहे हैं और चोरी-छिपे अपने गांवों में जा रहे हैं, जिसकी वजह से उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है.