नई दिल्ली : जमायत ए इस्लामी हिन्द के उपाध्यक्ष सलीम इंजीनियर ने कहा है कि बाबरी मस्जिद-राम मन्दिर भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो उसका सम्मान करेंगे.
सलीम इंजीनियर ने अयोध्या मामले पर इसी पखवारे संभावित फैसले को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'हमें पूरी उम्मीद है कि यह फैसला बाबरी मस्जिद के पक्ष में आएगा और यदि ऐसा नहीं तो भी हम अदालत के फैसले का स्वागत करेंगे.'
सलीम ने कहा, 'हमारे अनुसार बाबरी मस्जिद मुकदमे में मुस्लिम पक्षकारों के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में उच्च स्तरीय बहस की और मस्जिद के हक में पूरी शक्ति के साथ तथ्य,दलीलें और साक्ष्य पेश किये,'
उन्होंने कहा, 'इस समय न केवल हमारा देश बल्कि पूरी दुनिया यह देखेगी कि इस संवेदनशील और अत्यंत महत्वपूर्ण मामले में फैसले की बुनियाद क्या बनती है. तथ्य एवं साक्ष्य, देश का संविधान और हक एवं इंसान की अपेक्षाएं या केवल दावे.'