दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार: नाम बदलकर छुपा बांग्लादेशी आंतकी गया से गिरफ्तार - एजाज अहमद आतंकी गिरफ्तार

गिरफ्तार आतंकी जमात-उल-मुजाहिदीन बंगाल आतंकी संगठन के लिए 2007 से कार्य करता था. पिछले 6 महीने से वह पठानटोली मोहल्ले में नाम बदलकर अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ एक किराए के मकान में रह रहा था. इस दौरान वह फेरी कर कपड़े बेचने का कार्य किया था.

गिरफ्तार आतंकी

By

Published : Aug 26, 2019, 7:55 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:08 AM IST

गया: बिहार के गया जिले के बुनियादगंज थाना अंतर्गत मानपुर इलाके के पैठान टोली से कोलकाता एटीएस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से प्रतिबंधित बांग्लादेशी आंतकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन के एक सक्रिय सदस्य को धर दबोचा.

नाम बदलकर छिपा था एजाज
पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) सुशील एम खोपडे ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी का नाम फैजाज अहमद है जो पैठान टोली में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ नाम-पता बदलकर रह रहा था. उन्होंने कहा कि पकड़े गए आंतकी के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. इस दौरान वह फेरी कर कपड़े बेचने का काम करता था.

देखें वीडिया

कई अहम दस्तावेज बरामद
गिरफ्तार आतंकी जमात-उल-मुजाहिदीन बंगाल आतंकी संगठन के लिए 2007 से कार्य करता था. गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल एसटीएफ की टीम ने एजाज अहमद के आवास से उसे गिरफ्तार किया है. उसके पास से कई अहम दस्तावेज और लैपटॉप बरामद हुए हैं. गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने आतंकी को गया व्यवहार न्यायालय के एसीजीएम-11 संदीप सिंह के न्यायालय में पेश किया.

पढ़ें-इस नेता ने जताई आशंका, अनंत सिंह को मरवा सकती है बिहार सरकार

आतंकी को लेकर वापस लौटी STF
एसीजीएम के द्वारा ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद गिरफ्तार आतंकी को लेकर एसटीएफ बंगाल लौट गई है. बता दें कि आतंकी के ऊपर बंगाल में कई घटनाओं को अंजाम देने के मामले दर्ज हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 9:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details