दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम जलप्रलय : हालात का जायजा लेने जाएंगे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री

असम में बाढ़ से हो रही तबाही का जायजा लेने जल शक्ति मंत्री वहां जाएगें. इस मुद्दे को राज्यसभा में AGP सांसद बिरेन्द्र प्रसाद वैश्य नें उठाया. बता दें कि बाढ़ से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और लखों लोग प्राभवित हैं

AGP सांसद बिरेन्द्र प्रसाद वैश्य

By

Published : Jul 15, 2019, 8:45 PM IST

नई दिल्लीः पूर्वोत्तर राज्य असम भीषण जल प्रलय का सामना कर रहा है. केंद्र सरकार मेंजल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को असम का दौरा कर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे. सोमवार को संसद में बीरेन्द्र प्रसाद वैश्य ने सबका ध्यान आकर्षित करते हुए असम की बाढ़ का मुद्दा उठाया. वैश्य असम गण परिषद (AGP) के सांसद हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सांसद वैश्य ने बताया कि, 'केन्द्रीय मंत्री मंगलवार को असम का दौरा करेंगे. असम के मुख्यमंत्री से बाढ़ की स्थिति पर उनकी बात भी हुई है.

वैश्य ने बताया की केन्द्र सरकार और असम की राज्य सरकार गंभीरता से इस समस्या के निदान में लगी है. राहत बचाव कार्य के लिए धनराशी मुहैया कराने के साथ सरकारें करीब से इस पर नजर भी रख रही हैं.

AGP सांसद बिरेन्द्र प्रसाद वैश्य

AGP सांसद ने राज्यसभा में यह मुद्दा शून्य काल में उठाया था, उन्होंने कहा कि 'मैंने असम की बाढ़ के ऊपर केन्द्र सरकार और पूरे देश का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details