दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : लंदन से लौटे अनूप जलोटा को 'आइसोलेशन' में भेजा

भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. संक्रमितों या संदिग्धों को पृथक कर दिया जा रहा है. ख्यातिनाम भजन गायक अनूप जलोटा के लंदन से लौटने के बाद उन्हें भी मुंबई के एक होटल में पृथक रखा गया है. उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट किया और लोगों से अपील की कि वे अधियारियों का सहयोग करें, ताकि इसके प्रसार को रोका जा सके. पढ़ें पूरी खबर...

Jalota Quarantined In Mumbai Hotel
डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 18, 2020, 10:39 AM IST

Updated : Mar 18, 2020, 5:44 PM IST

मुंबई :कोरोना वायरस का कहर भारत में भी लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में संदिग्ध यात्रियों को आइसोलेशन में रखा जा रहा है और अब इसमें भजन सम्राट अनूप जलोटा का नाम भी जुड़ गया है. जलोटा लंदन से भारत आए थे, जिसके बाद उन्हें पृथक (आइसोलेशन) रखा गया है.

देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में लागातार इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है. महाराष्ट्र सरकार ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं और भारत सरकार ने कोरोना से प्रभावित कई देशों से आने वालों यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. विदेश से आने वाले लोगों को जांच से गुजरना पड़ता है और संदिग्धों को पृथक कर दिया जा है.

जलोटा ने ट्वीट करके कहा कि मुंबई में लैंड करने के बाद उन्हें होटल मिराज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की. उन्होंने सभी यात्रियों से अपील की कि वह एयरपोर्ट पर अधिकारियों का सहयोग करें ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके.

महाराष्ट्र से कोरोना वायरस के 42 मामले सामने आए हैं और भारत में संक्रमितों की संख्या 150 के करीब पहुंच गई है.

पढ़ें-भारत में कोरोना : संक्रमितों की संख्या हुई 147, रेलवे ने रद कीं कई ट्रेनें

Last Updated : Mar 18, 2020, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details