दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेल हादसा : कंपनी ने जारी की श्रमिकों की सूची, मृतकों के नाम बताने से इनकार

महाराष्ट्र में ट्रेन की चपेट में आने वाले मजदूर औरंगाबाद के जालना औद्योगिक एस्टेट में स्टील मैनुफैक्चरिंग कंपनी में काम करते थे. कंपनी ने अपने यहां कार्यरत कुछ मजदूरों की सूची साझा की है, लेकिन हादसे में जान गंवाने वाले मजूदरों की पहचान बताने से इंकार कर दिया.

jalna-company-refused-to-give-any-information-about-migrant-workers-who-lost-their-lives-in-aurangabad-train-accident
कंपनी ने जारी की श्रमिकों की सूची

By

Published : May 8, 2020, 4:58 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में औरंगाबाद के जालना औद्योगिक एस्टेट में स्टील मैनुफैक्चरिंग कंपनी ने अपने 20 कर्मचारियों के नामों की सूची साझा की है. ईटीवी भारत ने जब कंपनी से मजदूरों के नाम बताने को कहा, तो कंपनी ने अपने श्रमिकों के नाम साझा करने से इनकार कर दिया.

गौरतलब है कि औरंगाबाद के रेलवे ट्रैक पर हादसे का शिकार हुए मजदूर स्टील मैनुफैक्चरिंग कंपनी एसआरजे पिट्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करते थे. हादसे के बाद कंपनी ने अपने यहां कार्यरत 20 मजदूरों की सूची साझा की है, लेकिन हादसे का शिकार हुए मजदूरों के नाम उजागर करने से साफ इनकार कर दिया.

कंपनी ने जारी की श्रमिकों की सूची
कंपनी द्वारा जारी श्रमिकों की सूची

पूरे मामले पर एक नजर :

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेल की पटरियों पर सो रहे 16 प्रवासी मजदूरों की आज सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के बीच यह प्रवासी श्रमिक अपने मूल स्थान पर वापस जा रहे थे.

जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद के करमद के पास यह भयानक हादसा हुआ. यहां रेल की पटरी पर प्रवासी मजदूर एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए. यह सभी मजदूर मध्य प्रदेश के उमरिया और शहडोल के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details