तिरुवनंतपुरम : केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम में स्थित श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर में मुराजापम का द्वितीय चरण जारी है. मुराजापम में ऋगवेद, यजुर्वेद और सामवेद के मंत्रों का जाप किया जाता है.
मुराजापम का द्वतीय चरण 28 नवंबर को शुरू किया गया था. बता दें, मुराजापम 56 दिनों तक चलने वाला जाप है. इसका आयोजन प्रत्येक छह वर्ष में एक बार किया जाता है.
पद्म तीर्थम तालाब में जलाजापम करते पुजारी ऐसा कहा जाता है कि जैसे-जैसे यह आयोजन एक चरण से दूसरे चरण में जाता है, तो वैदिक मंत्रों की शक्ति बढ़ने लगती है. वहीं कई लोगों ऐसा भी मानते हैं कि प्रत्येक वर्ष इन वेदों के जाप से देश की समृद्धि में मदद मिलती है.
आपको बता दें, मंदिर परिसर में मुराजापम के साथ जलाजापम का भी आयोजन किया जा रहा है. पद्मनाभ मंदिर में यह जल अनुष्ठान वर्षों बाद किया जा रहा है. यह अनुष्ठान वरुण देव के लिए किया जाता है.
जलाजापम का अनुष्ठान पद्म तीर्थम तलाब में प्रत्येक दिन शाम छह बजे भक्तों की उपस्थिति में किया जाता है. जलाजापम का आयोजन 95 वर्ष बाद किया जा रहा है. इसे 1920 के दशक में बंद कर दिया गया था.
देखें वीडियो :श्री पद्मनभास्वामी मंदिर में चल रहा मुराजापम और जलाजापम अनुष्ठान
गौरतलब है कि 21 नवंबर से इस अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है. मंकरसंक्राति के दिन लक्षद्वीपम के साथ इसका समापन किया जा जाएगा.