नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा के नेतृत्व वाली विदेश मंत्रियों के समूह की अगली बैठक को रद्द कर दिया है. विदेश मंत्री का यह निर्णय भारत में चल रहे किसान विरोध पर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान के बाद आया है. इस बैठक का उद्देश्य कोविड-19 महामारी पर रणनीति तैयार करना है.
सरकारी सूत्रों के अनुसार, नई दिल्ली ने कनाडाई सरकार को सूचित कर दिया है कि जयशंकर सात दिसंबर को कनाडा के विदेश मंत्री फ्रेंकोइस-फिलीप शैंपेन की अगुवाई में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे.
यह पता चला है कि जयशंकर ट्रूडो की टिप्पणियों से नाराज हैं और उन्होंने बैठक में भाग लेने से इनकार करके अपनी नाराजगी जताने का फैसला किया है. उन्होंने पिछले माह आयोजित हुई ऐसी ही एक बैठक में भाग लिया था.
विदेश मंत्रालय ने कनाडा के उच्चायुक्त को तलब कर कहा कि किसानों के आंदोलन के संबंध में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और वहां के कुछ अन्य नेताओं की टिप्पणी देश के आंतरिक मामलों में एक अस्वीकार्य हस्तक्षेप के समान है.
पढ़ें-कनाडा के पीएम को भारत की नसीहत, 'किसान आंदोलन पर टिप्पणी अनुचित'