नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पूर्वी लद्दाख के हालात को 'बहुत गंभीर' करार दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसे हालात में दोनों पक्षों के बीच राजनीतिक स्तर पर 'बहुत बहुत गहन विचार-विमर्श' की जरूरत है. एक अंग्रेजी दैनिक के संवाद सत्र को संबोधित करते हुए चीन सीमा विवाद पर जयशंकर ने कहा, 'सीमा की स्थिति को संबंधों की स्थिति से अलग करके नहीं देखा जा सकता. मैंने इस पुस्तक को गलवान घाटी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पहले लिखा था.'
बता दें कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को संघर्ष में 20 भारतीय सैन्यकर्मियों के शहीद होने के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव काफी बढ़ गया था. चीनी जवान भी हताहत हुए लेकिन पड़ोसी देश ने उनका ब्योरा नहीं दिया. अमेरिका की एक खुफिया रिपोर्ट के अनुसार चीन के भी 35 जवान मारे गये.
अपनी नई प्रकाशित पुस्तक 'द इंडिया वे' का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री ने कहा, 'सीमा पर अगर अमन-चैन नहीं रहता तो बाकी रिश्ते जारी नहीं रह सकते क्योंकि स्पष्ट रूप से संबंधों का आधार शांति ही है.'
जयशंकर 10 सितंबर को मॉस्को में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर वांग से मुलाकात कर सकते हैं.