नई दिल्लीःविदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को अमेरिकी कांग्रेस के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और कई द्विपक्षीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.
प्रतिनिधिमंडल में जॉर्ज होल्डिंग, लोइस फ्रैंकल, जूलिया ब्राउनली, जिम सेंसेनब्रेनर और जो विल्सन शामिल थे.
जयशंकर ने ट्वीट करके लिखा, अमेरिका के द्विदलीय कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ कई मुद्दों पर विचारों का अच्छा आदान-प्रदान हुआ.
पढ़ें-कश्मीर मुद्दा : UNSC में भारत का दो टूक जवाब, कहा- ये हमारा आंतरिक मुद्दा
इससे पहले, मंत्री ने अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन सुलिवन से भी मुलाकात की थी और दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों में 'गहरे अभिसरण' पर चर्चा की थी.