नई दिल्ली : कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए भारत सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में विदेशमंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचकर वहां कोरोना से लड़ने के लिए की जाने वाली तैयारियों का जायजा लिया.
विदेश मंत्री ने दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य और सुरक्षा कर्मियों से मुलाकात कर सभी तैयारियों की समीक्षा की. इसके साथ ही उन्होंने इस घातक वायरस से निपटने के लिए की जाने वाली तैयारियों के लिए सुरक्षा कर्मियों का धन्यवाद किया. एयरपोर्ट के अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.
कई राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमण के नये मामले सामने आने के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 140 पहुंच गई है. यह क्रम बढ़ता ही जा रहा है.
विदेश मंत्रालय का प्रयास सराहनीय
सरकार विदेशों से भारतीय नागरिकों को वापस ला रही है. कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक ईरान से 53 भारतीयों का चौथा जत्था पिछले सोमवार को तड़के नयी दिल्ली पहुंचा, जहां से उन्हें जैसलमेर स्थित भारतीय सेना स्वास्थ्य केन्द्र में पृथक रखे जाने के लिए रवाना कर दिया गया. अभी तक कुल 389 भारतीयों को ईरान से भारत लाया जा चुका है.
गौरतलब है कि ईरान से रविवार को 230 से अधिक भारतीयों का तीसरा जत्था नयी दिल्ली पहुंचा था जिन्हें जैसलमेर के भारतीय सेना स्वास्थ्य केन्द्र में पृथक रखा गया है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया कि 53 भारतीयों (52 छात्रों और एक शिक्षक) का चौथा जत्था ईरान के तेहरान और शिराज से आ गया है। इसके साथ ही कुल 389 भारतीय अभी तक ईरान से भारत आ चुके हैं. ईरान में भारतीय दल और ईरानी अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करता हूं.