नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, जापान, इजराइल और दक्षिण कोरिया के अपने समकक्षों के साथ कोरोनावायरस पर 'सार्थक चर्चा' की है.
जयशंकर ने ट्वीट के माध्यम से उनकी अन्य समकक्षों के साथ हुई उनकी वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीच हूई जिसमें उन्होंने. महामारी प्रतिक्रिया, आर्थिक सुधार और यात्रा मानदंडों पर चर्चा की.
जय शंकर ने ट्वीट करते हुए कि लिखा कोरोना वारस चुनौती का जवाब देने पर एक व्यापक आधारित आभासी बैठक . साथ ही उन्होंने अपने सभी समकक्षों के ट्विटर अकाउंट का जिक्र करते हुए जयशंकर ने पोस्ट में कहा, एफएमएस @SecPompeo, @MarisePayne, @Israel_katz, @moteging, @ernestofaraujo और कांग क्यूंग-व्हा के साथ सार्थक चर्चा .