श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के मध्य बडगाम जिले में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, काउंटर इंसर्जेंसी राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ सहित विशिष्ट सूचना सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के बाद कार्रवाई करते हुए आतंकवादी के तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है.
सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान दिलावर सोफी और समीर यूसुफ के रूप में हुई है. वहीं तीसरे व्यक्ति की पहचान का खुलासा नहीं किया जा रहा है क्योंकि वह नाबालिग है.