दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस बोली, बेरोजगारी पर सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत, मोदी को 'नौकरी विनाशक प्रधानमंत्री' बताया

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने देश में बढ़ रही बेरोगारी के लिए पीएम मोदी को दोषी ठहराया. उन्होंने मोदी को 'नौकरी विनाशक प्रधानमंत्री' बताया. साथ ही कहा कि पीएम ने बेरोजगारी की जगह रोजगार पर ही सर्जिकल स्ट्राइक कर डाली.

प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश.

By

Published : Mar 29, 2019, 11:53 PM IST

नई दिल्ली: मोदी सरकार के रोजगार बढ़ाने के लिए रिकॉर्ड कायम करने के दावे पर कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी देश के पहले पीएम हैं जिनके कार्यकाल में नौकरियों का विनाश हुआ है. कांग्रेस ने कहा कि मुंबई की संस्था 'सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी' के आंकड़ों के मुताबिक नोटबंदी और GST के बाद सिर्फ एक साल के अंदर एक करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं.

प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश.

पीएम मोदी को 'नौकरी विनाशक प्रधानमंत्री' का नाम देकर, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री का दावा है बेरोजगारी समाप्त करने के लिए मुद्रा के रूप में उनके हाथ जादू की छड़ी है. हालांकि मुद्रा के बावजूद 2018 में एक करोड़ लोग बेरोजगार हुए. मुद्रा से 90 प्रतिशत लोगों को केवल 25000 रुपये का औसत लोन मिलता है. इसमें युवा रोजगार कैसे पैदा करेगा?'

यूपीए सरकार की उपलब्धियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, 'यूपीए के कार्यकाल में MSME को दी जाने वाली सहायता में हर साल करीब 13 प्रतिशत वृद्धि होती थी. मोदी सरकार में यह घटकर पांच सालों में 7 प्रतिशत हो गई है. मतलब पिछले पांच साल में वृद्धि दर लगभग आधी हो गई.'

रमेश ने आगे कहा कि 2019 में चुनावों के लिए अगर कोई मुद्दा है तो वह बेरोजगारी का है और सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत बेरोजगारी पर है. प्रधानमंत्री पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, 'हमारे देश के प्रधानमंत्री ने तो रोजगार पर ही सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details