अमरावती : आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती में किसानों को हथकड़ी लगाने के विरोध में जेल भरो आंदोलन ने तनाव पैदा कर दिया है. जेल भरो आंदोलन के तहत JAC और पूंजी संरक्षण समिति के नेता अपने समर्थकों और किसानों के साथ अमरावती के गुंटूर जिला जेल पहुंचे.
इस मामले में पुलिस ने जेल में घुसने की कोशिश कर रहे एक किसान यूनियन नेता और एक राजनीतिक दल के नेता को गिरफ्तार किया है और जेल किसी युद्ध के मैदान में तब्दील हो गई.
अमरावती में दलित किसानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने और उनकी कैद के विरोध में अमरावती JAC ने जेल भरो का आयोजन किया. तेलुगुदेशम, सीपीआई और कई अन्य दलों ने कार्यक्रम के लिए समर्थन व्यक्त किया है.
इस प्रदर्शन में छह साल के बच्चे से लेकर साठ साल तक की महिला ने भाग लिया. पुलिस द्वारा पाबंदी लगाए जाने के बावजूद जेल में JAC नेताओं का सैलाब उमड़ पड़ा.