नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम को कश्मीर पर जवाब देते हुए कहा कि हमारा लोकतंत्र इस मामले को खुद सुलझा लेगा. साथ ही राष्ट्रवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह सवाल नहीं है कि दुनिया अधिक राष्ट्रवादी है, अमेरिका, चीन और दुनिया के विभिन्न देश अधिक राष्ट्रवादी हैं. इस राष्ट्रवाद का बहुत कुछ वैधानिक रूप से मान्य है.
उन्होंने कहा कि ऐसे देश हैं जहां यह एक सकारात्मक मुखर राष्ट्रवाद है, कुछ मामलों में यह अधिक असुरक्षित राष्ट्रवाद है. तथ्य यह है कि एक अधिक राष्ट्रवादी दुनिया जाहिर तौर पर कम बहुपक्षीय दुनिया है.
जानकारी के लिए बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी में हैं. यहां एक कार्यक्रम में राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने यह बयान दिया.