नई दिल्लीः आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण (जेपी) का जन्मदिन है. जेपी का जन्म 11 अक्टूबर 1902 में हुआ था. उनके जन्मदिन पर आज में दिल्ली के अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षा विदों, लेखकों, पर्यावरणविद और स्वयं सेवकों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने उनको याद करते हुए कहा कि देश में आजादी के बाद जेपी आंदोलन सबसे बड़ा जन आंदोलन बना था और जेपी आंदोलन के बाद सबसे बड़ा अगर कोई आंदोलन हुआ तो वो अयोध्या आंदोलन था.
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने अपने संबोधन के दौरान जेपी आन्दोलन और अयोध्या आंदोलन को देश में आजादी के बाद सबसे बड़ा आंदोलन बताया था लेकिन बाद में जब उनसे इस बात सवाल किया गया तो मंत्री ने स्पष्ट किया कि वो जन आंदोलन की बात कर रहे थे जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
जेपी के आदर्शों की बात करते हुए केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि आज के समय में भी जेपी उतने ही सार्थक हैं जितने वो देशव्यापी आंदोलन के समय में थे.