दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रूडो को नहीं मिला बहुमत, भारतीय मूल के सिंह बने 'किंगमेकर' - कनाडाई लोगों की प्राथमिकताओं

कनाडा में सरकार बनाने में 'किंगमेकर' की भूमिका निभा सकती है भारतीय मूल के नेता जगमीत सिंह की पार्टी. पढ़ें पूरी खबर...

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 23, 2019, 8:54 AM IST

Updated : Oct 23, 2019, 1:18 PM IST

ओटावा/नई दिल्ली: भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक जगमीत सिंह के नेतृत्व वाली न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) इस बार हुए आम चुनावों में 'किंगमेकर' की भूमिका में उभरी है क्योंकि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी को रोमांचक चुनावी मुकाबले में बहुमत नहीं मिला है. हालांकि सबसे अधिक सीटें जीतने के साथ ही वह सत्ता के दावेदार बने हुए हैं.

हाल ही में संपन्न कनाडाई आम चुनाव में एनडीपी को 24 सीटें मिली. लिबरल पार्टी को 157 सीटें, विपक्षी कंजर्वेटिव को 121, ब्लॉक क्यूबेकोइस को 32, ग्रीन पार्टी को तीन और निर्दलीय को एक सीट मिली.

ट्रुडो को 338 सदस्यीय हाउस ऑफ कॉमन्स में लिबरल पार्टी के नेतृत्व वाली अल्पमत सरकार बनाने के लिए 170 के 'जादुई आंकड़े' पर पहुंचने के लिए वामपंथी झुकाव वाली विपक्षी पार्टियों से कम से कम 13 सांसदों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी.

सिंह बने 'किंगमेकर'

टोरंटो के समाचार पत्र ने कहा, 'न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी संसद में किंगमेकर की भूमिका निभाने के लिए तैयार है. जगमीत सिंह पहले के अपने रुख से पलटते हुए चुनाव में अपना अस्तित्व बचाने में कामयाब रहे. हालांकि 2015 के मुकाबले इस बार वे केवल 50 फीसदी सीटें ही बचा पाए.'

सीटों की संख्या में गिरावट के बावजूद सिंह ने मंगलवार को अपने भाषण में कहा कि उनकी पार्टी 'कनाडाई लोगों की प्राथमिकताओं' पर काम करने के लिए अब 'कड़ी मेहनत' करेगी.

कनाडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन की खबर के मुताबिक, खुद प्रधानमंत्री पद के दावेदार रहे सिंह (40) ने कहा कि वह चाहते हैं कि एनडीपी नयी संसद में 'रचनात्मक' भूमिका निभाए.

पढ़ें-ट्रूडो की करीबी जीत, जगमीत सिंह निभाएंगे 'किंगमेकर' की भूमिका

कनाडा में संघीय राजनीतिक दल के पहले अश्वेत नेता ने 47 वर्षीय ट्रुडो की जीत पर उन्हें बधाई दी और कहा कि उन्होंने उनसे बात की है.

ग्रीन पार्टी ने पहले ही विपक्ष में बैठने के संकेत दिए हैं. वहीं ब्लॉक क्यूबेकोइस नेता येव्स फ्रांकोइस ब्लैंचेट ने भी सरकार में शामिल होने की अनिच्छा जतायी है. ऐसे में सभी की निगाहें एनडीपी पर टिकी हैं.

ट्रूडो की लिबरल पार्टी की जीत, अल्पमत सरकार बनायेंगे

बता दें कि कनाडा में सोमवार को संसदीय चुनाव में लिबरल पार्टी और कन्जर्वेटिव पार्टी के बीच कड़ी टक्कर के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के फिर से सत्ता पर काबिज होने की संभावना है.

कनाडा के टेलीविजन प्रसारणकर्ताओं ने घोषणा की कि 'लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा' अल्पमत की सरकार बनाएगी क्योंकि पार्टी 338 चुनावी जिलों में से 156 में विजयी रही है या आगे चल रही है जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी एंड्रयू शीर और उनकी कन्जर्वेटिव पार्टी 122 सीटों पर जीती है या आगे चल रही है.

अपने पहले कार्यकाल के चार वर्ष में ट्रूडो कनाडाई राजनीति में छाए रहे लेकिन 40 दिवसीय चुनाव प्रचार मुहिम में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस बार की चुनाव प्रचार मुहिम को कनाडा के इतिहास की सबसे निचले दर्जे की मुहिम बताया जा रहा है.

ट्रूडो (47) ने अपने उदारवादी पिता एवं दिवंगत प्रधानमंत्री पियर ट्रूडो की अपार लोकप्रियता को आगे बढ़ाते हुए 2015 का चुनाव जीता था, लेकिन घोटाले और लोगों की भारी उम्मीदों ने उनकी जीत की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया है.

ट्रुडो ने कनाडा में करीब 10 साल तक चले कंजर्वेटिव पार्टी के शासन के बाद 2015 में उदारवादी सरकार बनाई थी और वह दुनिया के चुनिंदा उदारवादी नेताओं में एक हैं.

Last Updated : Oct 23, 2019, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details