कोलकाताः पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने जादवपुर यूनिवर्सिटी में जाने के अपने फैसले को सही ठहराया है. धनखड़ ने कहा कि उन्होंने जो भी किया वह संविधान और शपथ के दायरे में किया.
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो जादवपुर यूनिवर्सिटी मेंABVP(अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. उन्हें देखते ही SFI ( स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) के छात्रों ने उनका घेराव कर दिया. साथ ही उनके साथ धक्का मुक्की भी कर डाली.
मामले को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चिंता भी जाहिर की है.
इस मामले को लेकर राज्यपाल ने प्रेस रिलीज भी जारी की है. इसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री बीजेपी और चीफ सेक्रेट्री से बात करने के बाद ही जादवपुर यूनिवर्सिटी में प्रवेश किया.
इससे इतर तृणमूल कांग्रेस की ओर से कल जारी प्रेस रिलीज में कहा गया था कि गवर्नर ने पुलिस और प्रशासन को बिना बताए यह काम किया है. यह बात गलत है.