दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अर्जुन के बाणों में थी परमाणु शक्ति : धनखड़ - arjun arrows had nuclear power

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने महाभारत के अर्जुन को लेकर अजीबों-गरीब बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि अर्जुन के तीरों मे परमाणु शक्ति थी. पढ़ें विस्तार से...

etvbharat
जगदीप धनखड़

By

Published : Jan 15, 2020, 9:53 AM IST

Updated : Jan 15, 2020, 10:28 PM IST

कोलकाता : महाभारत के महाकाव्य में वर्णित अर्जुन के बाणों में परमाणु शक्ति होने के अपने दावे की आलोचना के बावजूद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपने रुख से हटने से इनकार कर दिया और अपने आलोचकों से भारतीय इतिहास एवं संस्कृति का अध्ययन करने को कहा है.

धनखड़ ने कहा कि वह बड़ी गंभीरता से यह मानते हैं कि भारत 4,000 साल पहले विश्व नेता था. माना जाता है कि महाकाव्य में उसी काल का वर्णन है.

शिक्षाविदों ने उनकी इस टिप्पणी की आलोचना की. बहरहाल अपनी इस टिप्पणी से धनखड़ उन नेताओं की जमात में शामिल हो गए ,जिन्हें हाल के वर्षों में अपनी अजीबो-गरीब दलीलों से पौराणिक कथाओं को विज्ञान से जोड़ा.

बुधवार को यहां एक कार्यक्रम से अलग उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'कृपया भारतीय इतिहास, भारतीय संस्कृति को पढ़ें. मैं किसी के भी साथ बहस को तैयार हूं. यह कहना बहुत आसान है कि यह वैज्ञानिक नहीं है. हमने दुनिया को वह दिया है जो उनके पास कभी नहीं था. मुझे अपनी बातों पर भरोसा है और मैं अपनी वैज्ञानिक पृष्ठभूमि पर भी यकीन करता हूं. 4,000/5,000 साल पहले हमारे देश की संस्कृति समृद्ध थी.'

धनखड़ ने कहा कि वह अपने आलोचकों के विचार का सम्मान करते हैं, उन्हें असहमत होने का अधिकार है. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग भगवान राम को पौराणिक चरित्र मानते हैं लेकिन मैं नहीं.'

धनखड़ ने मंगलवार को आयोजित 45वें पूर्वी भारत विज्ञान मेले एवं 19वें विज्ञान एवं इंजीनियरिंग मेले में दावा किया था कि रामायण के समय से ही विमान मौजूद थे.

उन्होंने कहा, 'यह कहा जाता है कि 1910 या 1911 में विमान का आविष्कार हुआ. लेकिन अगर हम अपने शास्त्रों की मानें तो रामायण में हमें उड़न खटोले (विमान) का जिक्र मिलेगा.'

धनखड़ ने कहा, 'यह 20वीं सदी में नहीं, बल्कि रामायण के दिनों में हमारे पास पुष्पक विमान था. संजय ने महाभारत का पूरा युद्ध घृतराष्ट्र को सुनाया, लेकिन टीवी देखकर नहीं. महाभारत में अर्जुन के तीरों में परमाणु शक्ति थी.'

उन्होंने कहा कि महाकाव्य महाभारत में ऐसा प्रसंग है कि कुरुक्षेत्र के युद्ध के दौरान संजय ने हस्तिनापुर में बैठकर दृष्टिबाधित नरेश धृतराष्ट्र को आंखों देखा हाल सुनाया था. इसके लिए संजय के पास दिव्यदृष्टि जैसी कोई शक्ति थी.

पिछले साल जुलाई में कार्यभार संभालने के बाद से धनखड़ अक्सर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ टकराव को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और अब अपनी इस टिप्पणी से वह त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जैसे नेताओं की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने पौराणिक कथाओं की गलत व्याख्या की थी.

देब ने दावा किया था कि महाभारत काल में इंटरनेट मौजूद था जबकि शर्मा ने कहा था कि रामायण की सीता एक टेस्ट ट्यूब बेबी थीं.

मणिशंकर अय्यर बोले- सीएए से मुस्लिमों को परेशान किया जाएगा

हाल में पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को ऑनलाइन एक ऐसा वीडियो पोस्ट करने के लिए ट्रोल किया गया जिसमें दावा किया गया था कि नासा ने सूर्य की ध्वनि रिकॉर्ड की है और सूर्य से ओम की ध्वनि निकल रही है. यह वीडियो छेड़छाड़ कर बनाया गया था.

धनखड़ की इस टिप्पणी पर तृणमूल और विपक्षी माकपा दोनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे बेवकूफाना तथा हास्यप्रद बताया है.

तृणमूल नेता एवं सांसद सुखेंदु शेखर रे ने कहा, 'ऐसे बयान न सिर्फ बेवकूफाना हैं बल्कि हास्यास्पद भी हैं. संविधान के तहत मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य दोनों दिए गए हैं. हमारे मौलिक कर्तव्यों में से एक है कि हम वैज्ञानिक प्रवृत्ति, मानवतावाद और खोज एवं सुधार की प्रवृत्ति विकसित करें. इसलिए संवैधानिक पद पर बैठे एक व्यक्ति की ऐसी टिप्पणी संविधान के खिलाफ है.'

माकपा के वरिष्ठ नेता तन्मय भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा देश को मध्य युग में ले जाना चाहती है.

भारतविद नृसिंह प्रसाद भादुड़ी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त राज्यपाल ऐसा बर्ताव करते हैं मानो वे सर्वज्ञाता हों.

वैज्ञानिक संदीप चक्रवर्ती ने कहा कि ऐसे बयान वैश्विक मंच पर भारत में वैज्ञानिक प्रगति को सिर्फ नुकसान पहुंचाते हैं.

Last Updated : Jan 15, 2020, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details