कोलकाता : बर्धमान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति की नियुक्ति से उत्पन्न विवाद के बाद पश्चिम बंगाल सरकार के साथ नए टकराव की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि वह इस मुद्दे पर पूर्णविराम चाहते हैं.
जुलाई, 2019 में पदभार ग्रहण करने के बाद तृणमूल कांग्रेस सरकार के साथ कई बार टकराव ले चुके धनखड़ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैंने आज सुबह ममता बनर्जी से फोन पर बात की थी. राज्य संकट से गुजर रहा है और मैं चाहता हूं कि यह (प्रति कुलपति की नियुक्ति) का मामला सुलझ जाए. मैं इस विवाद को खत्म करना चाहता हूं.'
उन्होंने कहा, 'मेरा दायित्व है कि (मैं) संवैधानिक प्रमुख के रूप में इन चीजों से ऊपर उठकर दूरदृष्टि अपनाऊ तथा राज्य के हित में काम करने के अपने उद्देश्यों से अपना ध्यान नहीं भटकाऊं.
उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के साथ संवाद को बड़ा महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक समझता हूं. उनका जवाब सकारात्मक था और आशावादी परिदृश्य का संकेत भी.
उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री कोई ऐसा तरीका निकालेंगी, जिससे ऐसे मुद्दे फिर भविष्य में नहीं उठे.
सोमवार को प्रति कुलपति की नियुक्ति के लिए उनके द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किए जाने पर उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनके बीच हुए तीखे संवाद को लेकर बार-बार पूछे जाने पर राज्यपाल ने कहा कि वह कल के बोझ को लाद कर नहीं चलना चाहते क्योंकि यह व्यवस्था के लिए घातक होगा.