कोलकाता : पश्चिम बंगाल के गवर्नर और ममता सकार के बीच लगातार खींचतान देखने को मिल रही है. ताजा घटनाक्रम में जगदीप धनखड़ राज्य की विधानसभा परिसर में पहुंचे. उन्होंने प्रदेश सरकार पर जानबूझकर अपमान करने का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक धनखड़ जब विधानसभा पहुंचे तो उन्होंने गेट नबंर 2 से राज्य विधानसभा में प्रवेश किया, क्योंकि विधानसभा का गेट नंबर 1 बंद था.बता दें कि विधानसभा का कोई भी सत्र नहीं चल रहा है.
मीडिया से बात करते हुए जगदीप धनखड़ ने कहा कि मेरा उद्देश्य केवल ऐतिहासिक इमारत को देखना, पुस्तकालय में जाना और किताबें पढ़ना है.
साथ ही गवर्नर जगदीप धनखड़ ने कहा कि विधानसभा में सत्र में नहीं चलने का मतलब सचिवालय का बंद होना नहीं है. ये बहुत ही शर्मनाक पल है. विधायिका को बंदी नहीं बनाया जा सकता है. लोकतंत्र में आप इसकी अनुमति कैसे दे सकते हैं. दरवाजे बंद हैं. कामकाजी दिन में भी लोग छुट्टी पर हैं. मुझे अपमानित नहीं किया जा रहा है. इस राज्य के लोगों को अपमानित किया जा रहा है.
पढ़ें-मुझे अपमानित कर अपना कद छोटा कर रहीं ममता : धनखड़
विधानसभा आने के विषय से जुड़े सवाल पर राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि विधानसभा स्पीकर ने उन्हें भोजन के लिए आमंत्रित किया था. हांलाकि यह कार्यक्रम किन्हीं कारणों से अचानक कैसिंल कर दिया गया था और इसके साथ ही दो दिन के लिए विधानसभा को बंद कर दिया गया. इसके बावजूद गवर्नर जगदीप धनखड़ विधानसभा पहुंच गए.