दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top-10-news-at-10-am
देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jun 23, 2020, 10:02 AM IST

Updated : Jun 24, 2020, 6:46 AM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  • पुरी रथ यात्रा : भक्तों में दिख रहा उत्साह

आज भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा होने जा रही है. संभवत: इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब भगवान मंदिर से बाहर अपने भक्तों को दर्शन देने आएंगे, लेकिन कोरोना प्रकोप के चलते लोगों से अपील की गई है कि वह इस दौरान घरों से बाहर न निकलें.

  • भारत में कोरोना महामारी के कारण पिछले 24 घंटे में 300 से अधिक लोगों की मौत

कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण भारत में 14 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है. संक्रमित लोगों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 15 हजार से अधिक कोरोना केस सामने आए हैं.

  • कोविड-19 के इलाज में सक्षम है आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल, पतंजली आज करेगी लॉन्च

पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन्स की ओर से पतंजलि योगपीठ आज कोरोना वायरस रोगियों पर रैंडमाइज्ड प्लेसबो नियंत्रित क्लिनिकल ट्रायल के परिणाम का खुलासा करेगा. पतंजलि का दावा है कि कोविड-19 से लड़ने के लिए आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल सक्षम है.

  • जम्मू कश्मीर : पुलवामा में सेना ने दो आंतकियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के बंदजू इलाके में सेना और आतंकियों के बीच बुई मुठभेड़ में सेना ने दो अज्ञात आतंकियों को मार गिराया है. सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है.

  • भारत-चीन तनाव के बीच आज लेह का दौरा करेंगे आर्मी चीफ

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने आज लेह का दौरा करेंगे. इससे पहले सेना प्रमुख ने दिल्ली में सेना के शीर्ष कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिती पर चर्चा की. सेना के अधिकारियों के अनुसार, कमांडरों के सम्मेलन के दूसरे चरण के लिए सभी कमांडर नई दिल्ली में मौजूद हैं.

  • अहमदाबाद : जगन्नाथ मंदिर परिसर के भीतर ही निकाली जाएगी रथ यात्रा

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालने पर गुजरात उच्च न्यायालय की रोक के बाद मंदिर के अधिकारियों ने मंदिर परिसर के भीतर ही भगवान की रथ यात्रा निकालने का फैसला किया है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि मैं मंदिर के ट्रस्टी और महंत को स्थिति समझने के लिए धन्यवाद देता हूं. पढे़ं खबर विस्तार से...

  • मुंबई के मानखुर्द के स्क्रैप कपाउंड में लगी भीषण आग

मुंबई के मानखुर्द के स्क्रैप कपाउंड में भीषण आग लग गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कबाड़ और खाली पड़े तेल के ड्रमों में आग लगी है. खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

  • रक्षामंत्री राजनाथ रूस के दौरे पर, एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की जल्द आपूर्ति पर देंगे जोर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस दौरे के दौरान जल्द से जल्द भारत को S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम के डिलीवरी करने की मांग करेंगे. भारत की ओर से जल्द आपूर्ति की यह मांग ऐसे समय की जा रही है, जब चीन के साथ सीमा पर उसका विवाद चल रहा है.

  • विदेश मंत्री जयशंकर आज चीन व रूस के समकक्षों के साथ बैठक करेंगे

गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के चलते बीजिंग के साथ भारत के संबंधों में आई और अधिक तल्खी के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को चीनी और रूसी समकक्षों के साथ रूस-भारत-चीन (आरआईसी) त्रिपक्षीय डिजिटल सम्मेलन में शामिल होंगे. घटनाक्रमों की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि भारत पहले इस त्रिपक्षीय आरआईसी बैठक में शामिल होने को लेकर अनिच्छुक था, लेकिन सम्मेलन के मेजबान रूस के आग्रह के बाद वह इसमें शामिल होने पर सहमत हो गया.

  • पाकिस्तान से पलायन कर भारत आए यह हिंदू बदहाली में गुजार रहे जीवन

पाकिस्तान से पलायन कर भारत आए अमीर चंद कहते हैं कि हमने कई साल पहले पाकिस्तान से भारत आने का सपना देखा था, लेकिन जब हम यहां आए तो हमें जिंदगी की कड़वाहट का सामना करना पड़ा. हमारे पास न नौकरी है, न सुविधाएं और न खाने का कोई सामान है. उनका कहना है कि वह दिन में दो वक्त के खाने का प्रबंध तक नहीं कर पा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Last Updated : Jun 24, 2020, 6:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details