दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में NRC लागू करने का सवाल ही नहीं : जगनमोहन - एनआरसी

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि वह एनआरसी के खिलाफ हैं. इसे राज्य में लागू करने का सवाल ही नहीं है. जानें क्या कुछ कहा सीएम ने.

etvbharat
जगन मोहन

By

Published : Dec 23, 2019, 10:13 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) का विरोध करती है और इसे राज्य में लागू करने का सवाल ही नहीं उठता.

जगनमोहन ने सोमवार को कड़पा में विकास कार्यों का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार एनआरसी के खिलाफ है.

रेड्डी ने कहा, 'सोमवार को मेरे यहां आगमन के बाद, अल्पसंख्यक समुदाय के कई सदस्यों ने मुझसे मुलाकात की और गुजारिश की कि मैं एनआरसी पर बयान दूं. मैंने उन्हें साफ-साफ कह दिया है कि राज्य सरकार इसका समर्थन नहीं करेगी.'

उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री अमजत बाशा ने कुछ दिन पहले इस मुद्दे पर एक बयान दिया था.

पढ़ें : पिछले आठ साल में पश्चिम बंगाल में किसानों की औसत आय तिगुनी : ममता

जगनमोहन ने अल्पसंख्यकों से कहा, 'हम एनआरसी के खिलाफ हैं और इसको समर्थन करने का सवाल ही नहीं है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details